सरकारी गाड़ियों पर राहुल गांधी के पोस्टर! BJP ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना

Tuesday, Oct 07, 2025-12:45 AM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष तारीक हामिद कर्रा और वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर की कड़ी आलोचना की। ठाकुर ने उन पर राहुल गांधी के पोस्टर सरकारी वाहनों पर लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकारी संपत्ति का घोर दुरुपयोग है और कांग्रेस पार्टी की हताशा को दर्शाता है।

एक तीखे बयान में ठाकुर ने कहा, “राजनीतिक प्रचार के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल अनैतिक है और यह सार्वजनिक संसाधनों के दुरुपयोग के समान है। यह शर्मनाक है कि जो कांग्रेस नेता कभी ऊंचे पदों पर रहे, अब वे राजनीतिक प्रचार के लिए सरकारी संपत्तियों का सहारा ले रहे हैं। यह उनके प्रशासनिक मर्यादाओं के प्रति अनादर और निराशा को उजागर करता है।”

उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार से इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ठाकुर ने कहा, “सरकारी संपत्ति जनता की होती है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। इस तरह के कदम न केवल मर्यादा का उल्लंघन करते हैं बल्कि गलत मिसाल भी पेश करते हैं।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहाँ कांग्रेस पोस्टरबाजी और पब्लिसिटी स्टंट्स में लगी हुई है, वहीं भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण, पारदर्शिता और विकास पर केंद्रित है। ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस के पास जनता को दिखाने के लिए कुछ नहीं बचा है, सिवाय पोस्टर राजनीति के। उनके ये कदम उनकी गिरती साख और राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने के संघर्ष को उजागर करते हैं।”


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News