डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए जरूरी खबर... बाबा जी के सत्संगों का Schedule जारी

Saturday, Mar 15, 2025-04:26 PM (IST)

जम्मू  डेस्क: राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इस जानकारी में मार्च 2025 में होने वाले सत्संगों की तारीखें और समय के बारे में बताया गया है ताकि श्रद्धालु ठीक समय पर पहुंच सकें। आप को बता दें कि मार्च 2025 में आयोजित होने वाले सत्संगों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी का सत्संग 16, 23 और 30 मार्च (रविवार) को होगा। ये सत्संग सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।

सत्संग समय में बदलाव

-पहले सत्संग का समय सुबह 10 बजे निर्धारित था, जिसे अब बदलकर सुबह 9:30 बजे कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः  बिलावर:  नाले में मिले थे 3 बारातियों के शव, Post Mortem रिपोर्ट ने खोला मौ*त का राज


श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि सत्संग और भंडारे के दौरान अनुशासन और नियमों का पालन करें।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News