"नशा मुक्त राजौरी" के तहत दौड़ का आयोजन, युवाओं ने दिखाई जबरदस्त भागीदारी
Sunday, Jul 13, 2025-03:40 PM (IST)
राजौरी ( शिवम ) : "नशा मुक्त राजौरी अभियान" के तहत रविवार को जिले में "नशे के खिलाफ दौड़" का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष सचिन मनहास ने किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें खेलों तथा रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना रहा। यह मैराथन धनवा गांव से शुरू होकर चिंगस किले तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर नशा विरोधी अभियान को समर्थन दिया। प्रतिभागियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीमों की भी तैनाती की गई थी।

इस अवसर पर सचिन मनहास ने कहा, “हम चाहते हैं कि न केवल राजौरी, बल्कि हमारा पूरा देश नशा मुक्त बने और युवा खेलों की ओर अग्रसर हों। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे प्रयास बेहद जरूरी हैं।”
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2025: बच्चों से लेकर साधुओं तक, आस्था का सैलाब जारी, अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
मैराथन में पंकज शर्मा, निवासी उधमपुर, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें ट्रॉफी, मेडल और ₹5000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पंकज शर्मा ने कहा, “हमें नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि हमारे परिवार के लिए भी हानिकारक है। नशे की लत के कारण कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं और उनके परिवारों की सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होती है। हमें नशे से बचकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करना चाहिए।”
कार्यक्रम में नरेश वर्मा, अरुण ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने युवाओं के जोश और आयोजन की सराहना की। यह आयोजन नशा विरोधी अभियान की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है, जिससे युवाओं में जागरूकता बढ़ रही है और समाज को यह सशक्त संदेश मिल रहा है कि अब युवा नशे के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
