पशुओं के साथ सड़कों पर उतरे लोग, जम कर किया रोष प्रदर्शन

3/12/2024 3:44:48 PM

सांबा : जिला सांबा में लगातार पशु तस्करी के चलते सीमावर्ती लोगों और गौ रक्षा दल ने पशु तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इस दौरान लोग पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : Breaking : सांबा में एक बार फिर हुआ ब्लास्ट, मौके पर मच गई अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार सांबा में आज भी पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए लोगों ने पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया। वहीं इस बात पर रोष जतातें हुए लोग पशुओं के साथ सड़कों पर उतर आए। लोगों ने मांग की कि इन पशु तस्करों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए ताकि पशुओं की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। इसके बाद थाना प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में ED का एक्शन, बैंक धोखाधड़ी मामले में करोड़ों की संपत्तियां कीं कुर्क

बता दें कि गौ रक्षा दल और सीमावर्ती लोगों की ओर से रोजाना पुलिस के साथ मिलकर पशु तस्करी के प्रयासों को विफल किया जा रहा है। जबकि आए दिन तस्कर स्थानीय लोगों सहित पुलिस के कर्मचारियों पर पथराव करते हैं। इस सब में युवाओं के साथ पुलिस के जवान भी घायल हो जाते हैं। जबकि पशु तस्कर बेखौफ होकर पशु तस्करी कर रहे हैं। इससे लोगों में भारी रोष पनप रहा है।

Sunita sarangal

Advertising