Jammu News : इस जिले में लोगों ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा, दे डाली यह Warning
Tuesday, Apr 08, 2025-12:20 PM (IST)

आर.एस. पुरा(मुकेश): जम्मू के आर.एस. पुरा क्षेत्र में नशे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नशे की लत से युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला वार्ड नंबर 5 का है, जहां 35 वर्षीय युवक बोधराज पुत्र रुड़ा राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लंबे समय से नशे की गिरफ्त में था।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir को दहलाने की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश
जानकारी के अनुसार सोमवार को बोधराज की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शव यात्रा निकाली और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इलाके में गली-गली में नशा बेचा जा रहा है, जिससे अब तक कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
यह भी पढ़ेंः J&K Vidhansabha Session के बीच विधायकों को निकाला बाहर, पढ़ें अब तक का Update
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इलाके में चल रहे नशा कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here