J&K पुलिस का सख्त एक्शन, कुर्क की लाखों की संपत्ति

Saturday, Feb 15, 2025-12:45 PM (IST)

श्रीनगर(रिज़वान मीर/मीर आफताब): सोपोर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों की चल रही जांच के सिलसिले में यू.ए.पी.ए. के तहत एक घर, पोल्ट्री फार्म और जमीन सहित लाखों की संपत्ति जब्त की है।

यह भी पढ़ेंः धू-धू कर जल रहे Kashmir के जंगल, खतरे में जानवरों की जान, Fire Brigade ने भी खड़े किए हाथ

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में सोपोर पुलिस ने राखी सुल्तानपोरा सुंबल की संपत्ति में सर्वे नंबर 529/1 के तहत एक मंजिला घर के साथ एक मंजिला पोल्ट्री फार्म और 2 कनाल जमीन जब्त की है। यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) 1967 की धारा 25 के तहत की गई है। उक्त कार्रवाई पुलिस स्टेशन सोपोर के केस से जुड़ी है।

यह भी पढ़ेंः Poonch Encounter में मारे गए Terrorists के Border पर पड़े लावारिस श%व, सुरक्षाबलों की है पैनी नजर

संपत्ति को जब्त करने की यह प्रक्रिया एक विधिवत गठित पुलिस टीम और कार्यकारी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी की गई। पुलिस ने कहा कि यह कदम क्षेत्र में गैरकानूनी और विध्वंसक गतिविधियों की जांच में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों का मुकाबला करने और शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सोपोर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ेंः Poonch : अपने ही घर में इस हाल में मिला नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News