आपकी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम होगा या नहीं? इस तारीख को होगा फैसला
Friday, Sep 27, 2024-04:38 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जीएसटी परिषद ने इस महीने की शुरुआत में अपनी बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर कर के बारे में निर्णय लेने के लिए 13 सदस्यीय मंत्री समूह गठित करने का निर्णय लिया था। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंत्री समूह के संयोजक हैं।
इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मेघालय, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना के मंत्री शामिल हैं। मंत्री समूह को अक्टूबर के अंत तक परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः गुलमर्ग व सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी, पढ़ें अगले दस दिन की Update
बीमा प्रीमियम पर कर के मुद्दे पर परिषद द्वारा अंतिम निर्णय नवंबर में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा, जो मंत्रिसमूह की रिपोर्ट पर आधारित होगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘बीमा पर जीएसटी के मुद्दे पर मंत्रिसमूह की बैठक 19 अक्तूबर को दिल्ली में होगी। ’’
ये भी पढ़ेंः J-k विस चुनाव: विकलांगों के लिए मतदान करना हुआ आसान, दरवाजे पर मिल रही ये सुविधा
वित्त वर्ष 2023-24 में केंद्र और राज्यों ने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी के जरिए 8,262.94 करोड़ रुपए एकत्र किए, जबकि स्वास्थ्य पुनर्बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से 1,484.36 करोड़ रुपए हासिल किए गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here