Poonch: जिला विकास आयुक्त ने बेदार क्षेत्र का किया दौरा, पीड़ित परिवार से की भेंट

Thursday, May 02, 2024-07:57 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  जिला विकास आयुक्त पुंछ यासीन एम चौधरी ने प्रशासनिक दस्ते के साथ जिले की मंडी तहसील के बेदार क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे में विकास आयुक्त ने इलाके में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया, वहीं इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित परिवार से भेंट कर उनके दुख को सांझा किया। उन्होंने पीड़ितों को उनकी हर परेशानी का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। 

ये भी पढ़ेंः Breaking : Srinagar में 6 मई से बदलेगा स्कूलों का समय, जानें  नई Timing

गौरतलब है कि बीते दिनों जिले की मंडी तहसील स्थित बेदार क्षेत्र में वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ था जिसमें एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि उस घर में आने वाले दिनों में दो शादियां भी होनी थी। जिला विकास आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द पूरे नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पूरे क्षेत्र में पुख्ता बन्दोबस्त किए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर से न हो। इस दौरे के दौरान जिला विकास आयुक्त पुंछ ने स्थानीय ग्रामीणों से भी भेंट की और उनकी परेशानियों को सुना।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News