Shrinagar:कुख्यात ड्रग तस्कर पर चला पुलिस का हंटर, लिया सख्त Action

3/30/2024 6:14:13 PM

जम्मू/श्रीनगर (मीर आफताब): ड्रग तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बारामूला में पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर आजाद अहमद मीर निवासी दर्दकोट उड़ी की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया है। संपत्ति 30 लाख रुपए मूल्य की 2 मंजिला आवासीय इमारत है जिसे कुर्क किया गया है।  पुलिस द्वारा यह कार्रवाई उड़ी थाने में मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस.एक्ट) की धारा 8/21 एवं 29 के अंर्तगत प्राथमिकी संख्या 222/2021 से संबंधित मामले में एन.डी.पी.एस.एक्ट 1985 धारा 68-ई. एवं 68-एफ.(1) के तहत की गई है।

ये भी पढ़ेंः- Jammu-Kashmir: राजौरी में फिर दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान किया तेज

पुलिस द्वारा की गई मामले की जांच एवं पूछताछ के दौरान उक्त संपत्ति की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी। पुलिस जांच के दौरान प्रथम दृश्या इस बात का खुलासा हुआ था कि यह संपत्ति ड्रग तस्कर द्वारा नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी के माध्यम से कमाई गई धनराशि से अर्जित की गई थी।

ये भी पढ़ेंः- Tulip Garden: श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की बहार,  टिकट पर छात्रों को मिल रही विशेष छूट, देखें Garden की खूबसूरत तस्वीरें

Neetu Bala

Advertising