Police ने 14 गोवंश को पशु तस्करों से करवाया मुक्त, काटने के लिए लेजा रहे थे Kashmir
Friday, Jul 05, 2024-06:28 PM (IST)
सांबा (अजय) : सांबा पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल करने में सफलता हासिल की है। सांबा पुलिस ने नड नाके पर 14 पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया है, लेकिन अंधेरे का लाभ लेकर तस्कर वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir में संदिग्ध सुरंग मिलने की सूचना, JCB के साथ पहुंचे सुरक्षा बल
जानकारी के अनुसार सांबा पुलिस ने नड नाके पर जांच के दौरान एक ट्रक को रोका तो चालक ने उसे तेज गति से वहां से भगाना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने भी उसका पूरा पीछा किया और ऐसे में कुछ दूरी पर चालक ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। वहीं जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें बड़े क्रूर तरीके से 14 पशु लोड किए गए थे, जिन्हें तस्करी करके कश्मीर में सप्लाई किया जा रहा था। सांबा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते करते हुए पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर मुक्त करवाया और चारे पानी का प्रबंध किया और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।