विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी BJP, PM मोदी सहित इन स्टार प्रचारकों की करवाएगी रैली

Saturday, Aug 24, 2024-11:44 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची आज यानी 24 अगस्त को जारी होना संभव है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों की टकटकी नई दिल्ली में हो रही संसदीय बोर्ड की बैठक पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें :  गायब हो गए स्कूल गए बच्चे, प्रशासन और Parents के फूले हांथ-पांव

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू व कश्मीर संभाग में कई रैलियां आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों के लिए भाजपा अभी से ही तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :  SSP मोहन लाल भगत का इस्तीफा मंजूर, इस पार्टी की ओर से लड़ेंगे चुनाव!

जम्मू संभाग में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो से तीन रैलियां आयोजित की जाएंगी। वहीं एक रैली कश्मीर संभाग में भी करवाई जाएगी। इसके अलावा भाजपा के अन्य स्टार प्रचारकों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी, हिमाचल प्रदेश से सांसद कंगना रनौत की भी रैलियां करवाने की तैयारी चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News