Jammu में कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, भारी फोर्स तैनात

Friday, Mar 21, 2025-10:57 AM (IST)

जम्मू: नियमित करने व लंबित वेतन जारी करने की मांग को लेकर पी.एच.ई. एम्पलायज यूनाइटिड फ्रंट के बैनर तले अस्थायी कर्मचारियों (डेली वेजरों) ने वीरवार रात 8 बजे से 72 घंटे की हड़ताल आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के युवक का श/व पहुंचा Pakistan, मामला जान आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के

वहीं दिन में प्रशासन के खिलाफ बी.सी. रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फ्रंट के नेता रवि हंस, होशियार सिंह चिब, नवदीप सिंह, मोहन लाल व राजेन्द्र सिंह ताज ने कहा कि हड़ताल से पहले सरकार को 10 दिन का समय दिया गया था लेकिन सरकार ने किसी भी मांग पर विचार नहीं किया बल्कि आज सभी पम्पिंग स्टेशनों पर पुलिस तैनात कर कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया है लेकिन कोई भी डेली वेजर आज रात से 72 घंटे के लिए काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : विधायकों की Salary को लेकर CM Omar का बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि बजट सत्र चल रहा है और सरकार चाहती तो इस सत्र में डेली वेजरों के साथ न्याय कर सकती थी लेकिन सरकार ने कमेटी बना कर डेली वेजरों को गुमराह किया है। पहले भी कई कमेटियां बन चुकी हैं और आज तक किसी भी कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 72 घंटे में भी कोई हल नहीं निकाला तो हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल आज से कोई भी डेली वेजर पानी की आपूर्ति नहीं करेगा। आज से जनता को अगर पानी की कमी हुई तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

यह भी पढ़ेंः कब चलेगी Srinagar तक Vande Bharat? Delhi, Punjab सहित कई Stations पर होगा ठहराव

वहीं प्रशासन ने कम्पनी बाग सहित सभी पी.एच.ई. पम्पिंग स्टेशनों में पुलिस की तैनाती कर दी है ताकि कोई भी डेली वेजर स्टेशन में आ कर पानी की आपूर्ति को बंद न कर सके। पानी की आपूर्ति को सामान्य रखने के लिए विभाग ने नियमित कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है ताकि राजभवन, सचिवालय व लोगों को पानी की कमी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News