J&K : पुलिस की सख्त कार्रवाई, इस इलाके में Pharmacy का लाइसेंस किया रद्द
Saturday, May 17, 2025-08:53 PM (IST)

राजौरी (अमित शर्मा) : पुलिस थाना कंडी में दर्ज एफआईआर संख्या 24/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 8, 21, 22, 25 और 29 के अंतर्गत चल रही जांच के सिलसिले में गुज्जर मंडी राजौरी स्थित एम/एस दर फार्मेसी को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 22-डी के तहत सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में लिप्त पाए जाने पर की गई है।
पुलिस रिपोर्ट के आधार पर दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए सक्षम प्राधिकारी से संपर्क किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए सक्षम प्राधिकारी ने 17 मई 2025 को आदेश जारी कर एम/एस दर फार्मेसी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।
इस मामले में शामिल आरोपियों में एक महिला भी है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जिला पुलिस राजौरी ने कहा कि नशा तस्करी और अवैध फार्मास्युटिकल गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here