Kashmir के इस इलाके में लोगों पर टूटा कहर, बेघर हुए कई परिवार
Wednesday, Jul 31, 2024-02:02 PM (IST)
गांदरबल ( मीर आफताब ): मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के कंगन में बोनीबाग इलाके की भूमि के धस जाने से कई परिवारा अपने घरों से बेघर हो गए हैं। यहां के निवासियों को इलाके की भूमि धंसने के बाद मजबूरन अपना घर बदलना पड़ा है। गौरतलब है कि कल शाम अचानक भूमि धंसने लगी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस समस्या के लिए हैदर नहर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ये नहर शहर के ऊपरी हिस्से से होकर गुजरती है जिससे नहर से पानी का रिसाव भूमि धंसने में योगदान दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः Breaking: कश्मीरी पंडितों के बहुमंजिला आवास में आग, शक के दायरे में मामला, ऐसे होगी जांच
लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रभावित आबादी को सुरक्षित क्षेत्रों में भेज दिया गया है। निवासियों ने बताया कि 2020 में इसी स्थान पर भूस्खलन से एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके परिणामस्वरूप काफी नुकसान हुआ था। उस समय, प्रशासन ने प्रभावित लोगों को भूमि उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मुद्दे को हल करने और निवासियों के लिए आगे की कठिनाइयों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः J&K: इस इलाके से आतंकवादी हुआ गिरफ्तार, गोला-बारूद की खेप बरामद