सीजफायर समझौते के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, आम नागरिकों को बना रहा निशाना
Tuesday, May 13, 2025-12:05 PM (IST)

सांबा (अजय): भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को जम्मू के बॉर्डर जिले सांबा में कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस यूनिट ने समय रहते मार गिराया।
वहीं बॉर्डर इलाके के एक गांव में एक घर के ऊपर जोरदार धमाका हुआ, जिससे रसोई घर का लेंटर टूट गया। धमाके के समय एक महिला रसोई में खाना बना रही थी और वह डर के मारे सहम गई। घर के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने पहले छत पर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे घर को नुकसान पहुंचा।
हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान की इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।