अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा Pakistan, इस इलाके में की गोलीबारी

Monday, Apr 07, 2025-12:52 AM (IST)

पुंछ,  (धनुज शर्मा) : आतंकवाद क़ा जनक एवम आतंकवाद क़ा पालनहार पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा। कुछ दिन के भीतर पाकिस्तान द्वारा लगातार दूसरी बार संघर्ष विराम क़ा उल्लंघन करते हुए गोलियां बरसाई गई, हालांकि पाकिस्तान द्वारा 5 से 10 राऊंड फायरिंग ही की गई, जिसमें हल्के हथियारों क़ा इस्तेमाल किया, जिसमें किसी तरह क़ा कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि संघर्षविराम उल्लंघन कहीं ना कहीं सीमावर्ती लोगों के लिए परेशानियों सबब है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने रविवार रात को बिना किसी कारण उकसावे की कारवाई करते हुए ज़िला मुख्यालय के साथ सटे दिग्वार सेक्टर में गोलीबारी की जिसमें हल्के आत्याधुनिक हथियार क़ा इस्तेमाल किया गया। ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व पाकिस्तानी सेना द्वारा बीते दिनों भारत पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णघाटी सेक्टर में भी संघर्ष विराम क़ा उल्लंघन किया था जिसमें भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कारवाई में पाकिस्तानी सेना के 2 जवान ढेर हुए थे जबकि कई जवान बुरी तरह घायल भी हुए थे। रविवार को हुए संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में जब सैन्य अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News