Big Breaking: Pahalgam Attack का बदला.... लश्कर के Top Commander का भाई ढेर

Friday, Apr 25, 2025-11:54 AM (IST)

बांदीपुरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के कुलनार, बाजीपुरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। गोलीबारी में एक आतंकवादी के मार जाने की सूचना है और दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकवादी की पहचान अल्ताफ लाली के रूप में हुई है जो कि टॉप कमांडर तालिब लाली का भाई है जो वर्तमान में बारामूला जेल में है।

PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद गोलीबारी हुई।

उन्होंने कहा, "अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादी ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।" पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभियान अभी भी जारी है। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और कड़ी घेराबंदी की गई है। 
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News