One Nation One Election का आगाज जम्मू-कश्मीर से करे केंद्र सरकार: Omar Abdullah

3/16/2024 2:15:41 PM

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विचार जम्मू-कश्मीर से अमल में लाया जाना चाहिए। यह बात नैशनल कॉन्फ्रैंस (एन.सी.) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उनसे सवाल किया गया था कि शनिवार को चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है, क्या उन्हें चुनाव आयोग से कोई उम्मीद है? जवाब में उन्होंने कहा कि कोई उम्मीद नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल से चुनाव नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का ऐलान करना चाहिए। 

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली समिति द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से इस नीति को शुरू करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं और यह एक सुनहरा मौका है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पी.ए.जी.डी.) अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए आने वाले दिनों में बैठक करेगा, अब्दुल्ला ने कहा कि यह सवाल गठबंधन के पदाधिकारियों से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बैठक होती है, तो आप गठबंधन अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से पूछें। उमर ने कहा कि वे पी.ए.जी.डी. के पदाधिकारी नहीं हैं, वे नैकां से हैं।

ये भी पढ़ेंः- बिजली विभाग का चला डंडा, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News