लोकसभा चुनावों के चलते पुंछ में कड़े प्रबंध, नाके लगा कर हो रही चैकिंग

Friday, May 24, 2024-09:44 AM (IST)

पुंछ(धनुज): जिले में लोकसभा चुनावों को लेकर हर तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके चलते वीरवार देर रात को पुंछ पुलिस, एस.ओ.जी., सी.आर.पी.एफ. और सेना की तरफ से जिला मुख्यालय पुंछ नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करते हुए जगह-जगह नाके लगा कर आने जाने वाले वाहनों की जांच करने, वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्र जांचने और सामान की तालाशी लेने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा था।

PunjabKesari

इसके साथ ही नगर तथा अन्य क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की तरफ से विशेष तौर पर गश्त भी लगाई जा रही थी। पुंछ नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में किए गए सुरक्षा के प्रबंधों के चलते देर रात्रि पाया गया कि नगर के बाहर सुरक्षाबलों, पुलिस, एस.ओ.जी., सेना और सी.आर.पी.एफ. के जवान डी.एस.पी. ऑप्रेशन एजाज अहमद, डी.एस.पी. हेडक्वार्टर कुलदीप कुमार शर्मा और एस.एच.ओ. कुनाल सिंह की अगुवाई में नाका लगाए हुए थे। जहां बड़ी संख्या में आधुनिक ह​थियारों से लैस जवानों के साथ ही आधुनिक बुलेट प्रूफ वाहनों को भी तैनात किया गया था। ताकि लोकसभा चुनावों के पहले किसी भी प्रकार की नापाक हरकत को नाकाम किया जाए।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News