पंचायती चुनावों से पहले NC का नया दाव, BJP के चारों खाने चित्त करने के लिए कर सकती है ये काम

Sunday, Dec 08, 2024-07:59 PM (IST)

अखनूर: हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कश्मीर घाटी में भारी बहुमत लेकर सरकार बनाकर संभाग जम्मू के उप-मुख्यमंत्री सहित 2 कैबिनेट मंत्री बनाकर नैशनल कांफ्रैंस अब एक नया दाव खेलने की तैयारियों में है जिसमें संभाग जम्मू में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए और जम्मू संभाग के लोगों का दिल जीतने के लिए नैशनल कांफ्रैंस पंचायती चुनावों से पहले संभाग जम्मू में अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर भाजपा को चारों खाने चित्त करने के प्रयासों में है।

गत दिन पहले नैशनल कांफ्रैंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने अपने घोषणापत्र के वादों को अमलीजामा पहनाने की घोषणा कर संभाग जम्मू और कश्मीर के लोगों को एक संदेश दिया कि नैशनल कांफ्रैंस आने वाले एक-दो माह में अपने चुनावी घोषणापत्र के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 12 एल.पी.जी. सिलैंडर और डबल राशन देने के लिए यू.टी. बजट सत्र में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा सरकार की नीतियों को लेकर अभिभाषण पढ़ेंगे तथा बजट में सरकार घोषणा कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः  इस खबर ने उड़ाए सभी के होश, विवाह समारोह में खाना खाने के बाद...

राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य जम्मू-कश्मीर के कुशल राजनीतिक खिलाड़ी के नाम से विख्यात डाक्टर फारूक अब्दुल्ला जिनके दिमाग से यह सरकार चल रही है और डाक्टर फारूक अब्दुल्ला के निर्देशानुसार ही संभाग जम्मू में 3 विधायकों को मंत्री बनाया और अब डाक्टर फारूक अब्दुल्ला नई गोटी खेलकर संभाग जम्मू में नैशनल कांफ्रैंस पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए संभाग जम्मू के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री, 12 एल.पी.जी. सिलैंडर और डबल राशन देकर भाजपा को चारों खाने चित्त करने के प्रयासों में है।

ये भी पढ़ेंः  Snowfall : बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें, तो वहीं Tourist के लिए जारी हुआ Alert

गत माह पूर्व हुए विधानसभा चुनावों में नैशनल कांफ्रैंस के संभाग जम्मू में मात्र 2 विधायक बनने के साथ एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद देने के पश्चात नैशनल कांफ्रैंस जम्मू संभाग में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने एवं वर्चस्व कायम रखने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। वहीं राजनीति के कुशल खिलाड़ी के नाम से विख्यात डाक्टर फारूक अब्दुल्ला अब राजनीतिक दाव खेलकर यू.टी. जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा मिलते ही संभाग जम्मू के लोगों के लिए कुछ नया करने की तैयारियों में जुट गए हैं।

राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों का मानना है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी संभाग जम्मू में नैशनल कांफ्रैंस का जनाधार बढ़ाने के लिए पंचायती चुनावों से पहले संभाग जम्मू के लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली, 12 एल.पी.जी. गैस सिलैंडर फ्री में देने के साथ डबल राशन का कोटा देकर अपनी राजनीतिज्ञ पैठ मजबूत बनाने के लिए भरपूर प्रयासों में हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News