Jammu: जिंदा युवक को आग लगाने का मामला, हत्या या आत्महत्या? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
Saturday, Nov 15, 2025-07:32 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): रिंग रोड, प्रिथ्वीपुर स्थित खुले खेतों में एक व्यक्ति को जलती अवस्था में पाए जाने के सनसनीखेज मामले को जम्मू पुलिस ने सुलझा लिया है। यह घटना 10 नवंबर 2025 की सुबह सामने आई, जब पुरन चंद (55) पुत्र देव राज, निवासी वार्ड नंबर 2, देवी द्वारा मंदिर, आर.एस.पुरा, को आग की लपटों में देखा गया।
सूचना मिलते ही SHO मिरान साहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई और घायल को तुरंत GMC जम्मू ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक सिंचाई विभाग में ट्यूब-वेल इरिगेशन में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FIR नंबर 109/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम भी मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मार्ग में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें पुरन चंद RG फिलिंग स्टेशन, ठिकरियां, आर.एस.पुरा में मोटरसाइकिल के साथ पहुंचते और एक प्लास्टिक कैन में पेट्रोल भरवाते दिखाई देते हैं। इसके बाद वह मिरान साहिब की ओर जाते हुए फुटेज में नजर आते हैं।
तकनीकी, वैज्ञानिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों जिनमें वायरल वीडियो, CCTV फुटेज और गवाहों के बयान शामिल हैं के आधार पर अब तक की जांच इस ओर संकेत करती है कि मृतक ने कथित तौर पर ऑफिस के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न और महीनों से वेतन रोके जाने के कारण यह चरम कदम उठाया।
जांच के दौरान सिंचाई विभाग के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है —
- सुरजीत कुमार, प्रभारी जिलेदार, पुत्र बहादुर लाल, निवासी देवली, तहसील बिश्नाह, जिला जम्मू
- गिरधारी लाल, अमीन, उप-मंडल आर.एस.पुरा, पुत्र पखु राम, निवासी सालेहर, तहसील बिश्नाह
- राम मूर्ति उर्फ सानी, प्रभारी जिलेदार, उप-मंडल आर.एस.पुरा, पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी अरनिया, तहसील अरनिया
पुलिस के अनुसार, इनके खिलाफ जांच में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है, और पुलिस का कहना है कि आवश्यक होने पर और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
