Jammu में दुकानदारों पर नगर निगम का सख्त Action, माल जब्त

Wednesday, Nov 12, 2025-06:45 PM (IST)

जम्मू (रोशनी) :  जम्मू नगर निगम ने खराब और अस्वच्छ मीट की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में व्यापक मीट की दुकानों में निरीक्षण अभियान चलाया। यह अभियान निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के निर्देश पर चलाया गया। निरीक्षण टीम का नेतृत्व म्यूनिसिपल वेर्टनरी ऑफिसर डॉ. जसवंत सिंह ने किया। अभियान के दौरान कई विक्रेताओं द्वारा खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर करीब 400-500 किलोग्राम खराब एवं अनुपयोगी मीट जब्त किया गया। जब्त मीट को प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत नष्ट कर दिया गया ताकि यह उपभोक्ता बाजार में न पहुंच सके।

इसके अलावा, कई मीट दुकान मालिकों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करने, वैध लाइसैंस की कमी और अस्वच्छ परिस्थितियों के लिए नोटिस जारी किए गए। अनस्टैम्प्ड और अस्वच्छ मीट बेचने पर दुकानदारों पर कुल 7 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, जो म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट-2000 के प्रावधानों के तहत किया गया।

इस दौरान डॉ. जसवंत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्वच्छ मीट की आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध पशु वध और निगम से एन.ओ.सी. तथा खाद्य सुरक्षा विभाग से लाइसैंस/पंजीकरण प्रमाणपत्र के बिना व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए