मोहम्मद कासिम गुज्जर को लेकर गृह मंत्रालय का बड़ा Action

3/7/2024 7:21:23 PM

जम्मू-कश्मीर (अमित) : गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकवादी घोषित किया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने आज गुरुवार 7 मार्च को मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया है। वह फिलहाल मोहम्मद कासिम गुज्जर वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में रह रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद कासिम काफी लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है। लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव मोहम्मद कासिम गुज्जर कई आतंकी घटनाओ को अंजाम दे चुका है और भारत के विरुद्ध युद्ध की योजना में शामिल रहा है। 

बता दें मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान, उर्फ सुलेमान जम्मू के रियासी जिले का रहने वाला है। इसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है और ये ड्रोन के माध्यम से हथियार, गोला-बारूद की सप्लाई करता है। आपको ये भी बता दें कि यह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आतंकी संगठनों में भर्ती करता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Kamini

Advertising