Nowgam Blast पर महबूबा मुफ्ती ने उठाए गंभीर सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग
Tuesday, Nov 18, 2025-04:03 PM (IST)
कुपवाड़ा (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने नौगाम में हुई दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसकी तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली से करीब तीन हजार किलो मोर्टार सामग्री लाने की ज़रूरत आखिर क्यों पड़ी?
महबूबा मुफ़्ती ने स्पष्ट कहा कि जिनसे गलती हुई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने यह भी कहा कि आम कश्मीरियों को किसी और की गलती की सज़ा नहीं भुगतनी चाहिए।
हादसे में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस त्रासदी ने सबको झकझोर दिया है। कई अनमोल ज़िंदगियां चली गईं। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
