चैत्र नवरात्रों को लेकर सज रहा मां वैष्णो देवी का दरबार, Video में देखें सुंदर नजारा

Saturday, Mar 29, 2025-12:08 PM (IST)

कटड़ा(अमित): रविवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मां वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ौतरी की उम्मीद है। इसी को लेकर वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में सजावट कार्य जोरों से जारी हैं।

PunjabKesari, mata vaishno devi temple decoration at chaitra navratri

यह भी पढ़ेंः Kashmir के लोग रहें सावधान, जारी हुआ Alert

PunjabKesari, mata vaishno devi temple decoration at chaitra navratri

हालांकि नवरात्रों से पहले ही कटड़ा के बाजारों में श्रद्धालुओं की अधिक चहल-पहल देखने को मिल रही है जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान करीब 3.5 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Airport पर मची अफरा-तफरी, Plane में बैठे यात्रियों की फूली सांसें

PunjabKesari, mata vaishno devi temple decoration at chaitra navratri

वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को हर उचित सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। इस बार यात्रा मार्ग पर तारा कोर्ट, अर्द्धकुंवारी, सांझी छत और भैरव घाटी में लगे लंगरों में खाने के साथ-साथ नि:शुल्क फलाहार भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कठुआ मुठभेड़ : शहीद हुए जवान के भाई का बड़ा बयान, ऐसे लेगा आतंकियों से बदला

PunjabKesari, mata vaishno devi temple decoration at chaitra navratri

वहीं सुरक्षा की बात करें तो जम्मू-कश्मीर पुलिस, सी.आर.पी.एफ., सुरक्षा बल श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात हैं।

PunjabKesari, mata vaishno devi temple decoration at chaitra navratri

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News