J&K : पुलिस की कड़ी कार्रवाई, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम
Sunday, May 18, 2025-10:17 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी) : गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजौरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 07 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई थाना कंडी और थाना कालाकोट की पुलिस टीमों द्वारा की गई, जिसमें दो वाहन भी जब्त किए गए हैं।
पहला मामला थाना कंडी क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने कोटरंका से राजौरी की ओर आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या JK11E-0531) को नाके पर रोका। पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें 05 गौवंश अवैध रूप से लदे पाए गए, जिन्हें कश्मीर घाटी की ओर ले जाया जा रहा था। इस संबंध में थाना कंडी में एफआईआर संख्या 50/2025, धारा 223 बीएनएस व 11 पीसीए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दूसरी घटना थाना कालाकोट क्षेत्र के पोथा नाके की है, जहां एक महिंद्रा पिकअप (पंजीकरण संख्या JK02AK-6181) को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जांच करने पर वाहन में 02 मवेशी अवैध रूप से लदे पाए गए। इस मामले में एफआईआर संख्या 38/2025, धारा 223, 324(3) बीएनएस एवं 11 पीसीए के तहत थाना कालाकोट में मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
राजौरी पुलिस ने कहा है कि गौ-तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर प्रभावी कदम उठाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here