J&K में बड़ा हादसा, 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौ*त
Sunday, Feb 02, 2025-06:31 PM (IST)
उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। बताया जा रह है कि एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है व एक लड़की को गहरी चोटें आई हैं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। बच्चे की मौत से परिवार गहरे सदमे में है इलाके में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ेंः J&K के राजौरी में दिल्ली से आई डॉक्टरों की विशेष टीम, तो वहीं 5 दिन बिजली रहेगी बंद, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी जबकि घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here