LP Gas Price : रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी..... लोगों में हाहाकार
Wednesday, Apr 09, 2025-12:31 PM (IST)

आर.एस.पूरा ( मुकेश) : केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है जिस कारण पूरे देश सहित जम्मू-कश्मीर में भी हाहाकार मच गई है। आप को बता दें कि सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की बढ़ौतरी की गई है जिसके खिलाफ आर.एस. पुरा क्षेत्र के सलेहर गांव के ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सरकार लगातार गरीब वर्ग को नजरअंदाज कर रही है। पहले से ही महंगाई चरम पर है और अब गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उनका कहना था कि इस फैसले से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर खतरा मंडराने लगा है।
ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार तुरंत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को वापस ले और महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here