लोकसभा चुनाव : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 188 सुरक्षाकर्मियों को दुर्गम इलाकों में पहुंचाया गया

4/12/2024 5:28:03 PM

जम्मू: लोकसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा के पूर इंतेजाम किए जा रहे हैं। जिसके चलते वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टरों से कुल 188 सुरक्षाकर्मियों को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरदराज के मारवाह और वारवान इलाकों में पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने इस संबंधी जानकारी दी है। किश्तवाड़ जिला उधमपुर संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। उधमपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। अधिकारियों ने कहा कि दूरदराज के दुर्गम इलाकों में स्थित 31 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 144 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 44 अधिकारियों को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Breaking News:  कश्मीरी पंडितों को मिली राहत, अब वोट डालने के लिए उन्हें नहीं करना होगा ये काम

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय, किश्तवाड़ और भारतीय वायु सेना के संयुक्त प्रयासों से किश्तवाड़ के दूरदराज के दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इन क्षेत्रों में सड़क से पहुंचना अत्यंत जोखिम भरा होता है, जिस कारण से हवाई मार्ग से कर्मियों को पहुंचाया गया है।

Neetu Bala

Advertising