अब सफर होगा और भी आसान, इस जिले में बनने जा रहा Link Road
Monday, Jan 20, 2025-05:53 PM (IST)
उधमपुर: उधमपुर वैस्ट के विधायक पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को अप्पर ओमाड़ा से लोअर ओमाड़ा को जोड़ने वाले लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी और आवागमन को सुगम बनाएगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu के लोगों के लिए Good News, मिलने जा रही यह सुविधा
इस अवसर पर पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि यह लिंक रोड क्षेत्र के विकास और स्थानीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking : Sopore Encounter में बड़ी Update, आतंकियों की फायरिंग से एक जवान शहीद
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here