Life Style: डोगरी डांस को बढ़ावा दे रहे जम्मू के कलाकार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मच रही धूम

3/14/2024 5:48:42 PM

जम्मू: मंदिरों के शहर जम्मू के कलाकारों व लोगों द्वारा दूसरे राज्यों की संस्कृति को भी अपनाते हुए बढ़ावा दिया जाता है, लेकिन जम्मू के कलाकारों को अपनी डोगरी संस्कृति से भी बहुत प्यार है। ऐसे में कलाकारों को हर एक छोटे-बड़े धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अपनी डोगरी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए डोगरी डांस करते हुए व गीत गाते देखा जा सकता है। 

ऐसे कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा फुल डोगरी ड्रैस को पहनते हुए डोगरी डांस किया जाता है जोकि लोगों को काफी आकर्षित और मंत्रमुग्ध करता है। डोगरी डांस के दौरान महिला कलाकारों को डोगरी सूट के साथ गोटे वाली हैवी चुन्नी लिए देखा जा सकता है। वहीं पुरुष कलाकारों को सिंपल पजामा-कुर्ता पहने देखा जा सकता है। जम्मू के स्कूल व कॉलेजों में भी आयोजित होने वाले वार्षिक एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान स्कूल के बच्चों को डोगरी डांस करते देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः- बंधारकोट रोड पर भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 घायल

Neetu Bala

Advertising