Amarnath Yatra: LG सिन्हा ने बेस कैंपों का किया दौरा, यात्रा व्यवस्था को लेकर दिए अहम निर्देश
Tuesday, Jul 22, 2025-08:18 PM (IST)

पहलगाम (मीर आफताब): उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज नुनवान और चंदनवाड़ी बेस कैंप का दौरा किया और श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं, लंगर सेवकों, सफाई कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ और प्रशासन, पुलिस तथा सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने यात्रा मार्ग और बेस कैंपों पर विभागवार व्यवस्थाएं, लॉजिस्टिक्स, ठहरने, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की स्थिति का जायजा लिया।
उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, सिविल और पुलिस प्रशासन, सुरक्षा बलों, सेवा प्रदाताओं और स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी के प्रयासों से बाबा बर्फानी के भक्तों को सुखद और यादगार यात्रा अनुभव मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक 3,35,000 से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं और 97% श्रद्धालुओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और बेस कैंपों में भक्तिभाव और उत्साह का माहौल है।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करें और भविष्य में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने यात्रा फीडबैक सिस्टम की समीक्षा की और ट्रैफिक संबंधी सुझावों को भी शामिल करने को कहा, जिससे यातायात व्यवस्था और तीर्थयात्रियों की आवाजाही और बेहतर हो सके।
इस अवसर पर डॉ. मंदीप के. भंडारी (प्रमुख सचिव एवं सीईओ, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड), विजय कुमार बिधूड़ी (डिविजनल कमिश्नर, कश्मीर), वी.के. बिर्दी (आईजीपी कश्मीर), राहुल यादव (एमडी, जेकेपीडीसीएल), सैयद फखरुद्दीन हमीद (डिप्टी कमिश्नर अनंतनाग) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here