Poonch पहुंचे LG Sinha, गोलीबारी में पीड़ित परिवारों से किया वादा
Wednesday, May 21, 2025-01:30 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को पुंछ जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने हाल ही में हुई गोलाबारी में शहीद हुए नागरिकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने नन्गाली साहिब गुरुद्वारा में उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उनके साथ दुख सांझा किया और उन्हें यह आश्वासन दिया कि इस मुश्किल घड़ी में जम्मू कश्मीर प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ेंः J&K में धड़ल्ले से चल रहा यह काला धंधा, प्रशासन का चला चाबुक
इसके साथ ही, उपराज्यपाल ने पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए आतंकवाद पर निशाना साधा। श्री नन्गाली साहिब गुरुद्वारा में हुए इस मुलाकात के दौरान, उपराज्यपाल ने शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाने का भी वादा किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here