Kupwada में तेंदुए का कहर, 4 साल के बच्चे को बनाया शिकार
Sunday, Dec 08, 2024-06:56 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मावर क्षेत्र में तेंदुए के हमले में घायल चार वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गई। उपलब्ध जानकारी के अनुसार मावर के वन क्षेत्र के निकट स्थित शिरहामा गांव में अपने घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय बालक पर अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों एवं पड़ोसियों द्वारा इलाज के लिए उसे तुरंत कलमाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी.एच.सी.) ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हंदवाड़ा के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जी.एम.सी.) रैफर कर दिया। जी.एम.सी. पहुंचाए जाने के उपरांत डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद हसनैन पुत्र निसार अहमद निवासी शिरहामा मावर के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना पर गहरा रोष जताते हुए जंगली जानवरों की रिहायशी क्षेत्रों में घुसपैठ को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग की है।
ये भी पढे़ंः Snowfall : बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें, तो वहीं Tourist के लिए जारी हुआ Alert
ये भी पढे़ंः नशे के सौदागरों पर Police का Action, भारी मात्रा में चरस के साथ 4 गिरफ्तार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here