कुल्लू हादसे में मारे गए कश्मीरी मजदूरों का कंगन में अंतिम संस्कार
Saturday, Sep 06, 2025-02:59 PM (IST)

गंदरबल ( मीर आफताब ) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन में मारे गए तीन कश्मीरी मजदूरों का आज मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन स्थित उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि यह घटना गुरुवार को कुल्लू के अखाड़ा बाजार इलाके में भारी बारिश के बाद हुई, जब एक किराए के मकान पर जबरदस्त भूस्खलन हुआ। मलबे में सात कश्मीरी मजदूर और मकान मालिक दब गए। अब तक मकान मालिक समेत चार शव बरामद किए जा चुके हैं।
पीड़ितों में पांच बांदीपोरा जिले के तुलैल इलाके के रहने वाले हैं, हालांकि वे कंगन के अलग-अलग गांवों में रह रहे थे। वे मौसमी मजदूरी के लिए नियमित रूप से कुल्लू आते-जाते थे।
शोक संतप्त परिवारों की अपील के बाद, अधिकारियों ने तीनों शवों को हेलीकॉप्टर से कश्मीर पहुंचाने की व्यवस्था की। अरी गोरीपोरा कंगन और काजपारा कंगन में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here