Samba में रिटायर्ड सैनिक के घर लाखों की लूट, सदमे में परिवार
Saturday, May 03, 2025-11:15 AM (IST)
सांबा ( अजय ) : सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा इलाके में वार्ड नंबर 10 में चोरों ने एक घर में सेंधमारी करके लाखों रुपए का गहना और नकदी चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ेंः NIA की जांच में खुलासे: आतंकियों ने अन्य पर्यटन स्थलों की भी की थी रेकी
चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए के सोने के गहने और 10 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। आसपास के लोगों ने बताया कि यह चोरी चिट्टे (नशीली दवाओं) के आदी लोगों द्वारा की गई है और उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस पर लगाम लगाई जाए।

ये भी पढ़ेंः झील में गिरे पिता-पुत्र, बेटे की तलाश में रात भर रोता रहा पिता, आखिर...
बताया जा रहा है कि चोरी का शिकार हुआ परिवार सेना से रिटायर्ड है और उसने अपनी पूरी जिंदगी की मेहनत से जो गहने और धन जोड़ा था, चोरों ने वह सब लूट लिया। अब इस घटना से पीड़ित परिवार काफी दुखी और परेशान है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों की तलाश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
