Weather: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना, जानें मौसम विभाग की ताजा Update
Thursday, Nov 20, 2025-11:11 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर नई अपडेट जारी हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी अपनी ताज़ा एडवाइजरी में बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊँचाई वाले इलाकों में 2 और 3 दिसंबर के बीच बहुत हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 22 नवंबर से दिन और रात के तापमान में 1–2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जो सूखा मौसम चल रहा है, वह 1 दिसंबर तक जारी रहेगा। 2 और 3 दिसंबर को दोपहर के बाद आसमान में बादल बढ़ सकते हैं और इसी दौरान ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 10 दिसंबर तक मौसम फिर से सूखा रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कश्मीर घाटी के कई इलाकों और जम्मू के कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है। वहीं, 22 नवंबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
