Katra: वैष्णो देवी यात्रा में हर दिन दिख रहा उछाल, पहले पांच नवरात्रों में  इतने श्रद्धालुओं ने किया नमन

4/13/2024 7:44:19 PM

कटड़ा (अमित): त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में नवरात्र के दौरान उछाल देखने को मिल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि पहले पांच नवरात्रों के दौरान 1.80 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। इन श्रद्धालुओं ने श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाई जा रही हैलीकॉप्टर, बैटरी कार और रोपवे सेवा का भरपूर लुत्फ उठाया है।

ये भी पढ़ेंः J&K News: Junior Assistant के पद हेतु टाइपिंग टैस्ट का पहला चरण इस तारीख को

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले चार नवरात्र के दौरान 1.46 लाख श्रद्धालुओं ने मा भगवती के दरबार में प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। वहीं वैष्णो देवी भवन पर नमन के साथ-साथ श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पड़ाव चरण पादुका, अर्द्ध कुवारी में भी श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है।

Neetu Bala

Advertising