खास खबर: माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा ' विशेष उपहार'
Saturday, May 18, 2024-02:14 PM (IST)
कटरा : माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब विशेष प्रकार का उपहार मिलेगा। यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को एक पौधा दिया जाएगा। श्रद्धालु कुछ पैसे देकर इन पौधों को खरीद सकेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है, हालांकि पौधा कब से वितरित किया जाएगा इसकी तारीख तय नहीं की गई है। श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देशों पर बोर्ड पर्यावरण की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रहा है जिस कारण ऐसा कदम उठाया गया है।
ये भी पढे़ंः Bollywood Directors रोहित शेट्टी फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचे Kashmir, LG सिन्हा से की मुलाकात
गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को पौधे निहारिका परिसर में एक हाईटेक आउटलेट से वितरित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये पौधे कटड़ा के पैंथल ब्लॉक के कुनिया गांव में श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित की गई एक हाई-टेक नर्सरी से होंगे। इन पौधों को तैयार करने के लिए बोर्ड ने नर्सरी भी तैयार कर ली है।