कठुआ : 3 दिनों तक हथियार जमा नहीं कराए तो लिया जाएगा यह एक्शन

4/1/2024 9:39:16 AM

रामकोट: जिला प्रशासन शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयारियां में जुटा है। एस.एस.पी. कठुआ शिवदेव सिंह जम्वाल ने कुछ दिन पहले पत्रकार वार्ता कर लोगों को नजदीकी पुलिस थाने में हथियार जमा करवाने के लिए निर्देश दिए।

वहीं चौकी प्रभारी रामकोट ने कहा कि जो लोग किन्हीं कारणों से हथियार जमा नहीं करना चाहते वे डी.एम. कार्यालय में आवेदन देकर छूट मांग सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि लोग चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए थाने में हथियार जमा कराएं ताकि कार्रवाई से बच सकें। अगर 3 दिन में हथियार थाने में जमा नहीं करवाए गए तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। चुनाव कराने की प्रक्रिया में आयोग का यह आदेश हर चुनाव में लागू होता है। ऐसे ही इस बार भी लागू है। चुनाव सम्पन्न होने के बाद जमा कराए हथियार लौटा दिए जाएंगे।

Sunita sarangal

Advertising