Kathua Encounter: मारा गया आतंकी एक घर में छुपकर रच रहा था साजिश, कई वारदातों को दे चुका था अंजाम, पढ़ें...
Saturday, Jan 24, 2026-04:47 PM (IST)
कठुआ (महाजन) : कठुआ की जिला पुलिस प्रमुख मोहिता शर्मा ने कल कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र परहेतर में हुए एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी है जिसमें सुरक्षा बालों ने जैश के आतंकी उस्मान को ढेर कर दिया था। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि यह जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गत 7 जनवरी के एनकाउंटर से निकल भागने में सफल हो गया था। जिसके उपरान्त से ही जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा भारतीय सेना व अर्ध सैनिक बल यहां के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि कल जब हमें इसके बारे में एक पुख्ता सूचना मिली थी हमें यह पता चला था कि यह आतंकी एक घर में छुपा हुआ था और इसने कुछ लोगों को भी बंधक बनाया हुआ था, जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि सूचना मिलने के उपरान्त पहाड़ी क्षेत्र परहेतर में जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना व अर्ध सैनिक बलों की एक टीम ने पूरे इलाके को खाली करवाया और इसके बाद इस घर में दाखिल हुए। जिस पर इस आतंकी ने फायर खोल दिया जिस पर जवाबी कार्रवाई में इस आतंकी उस्मान को मार गिराया गया।
उन्होंने बताया कि यह आतंकी 2024 से इस इलाके में सक्रिय रहा है तथा कमांडर लेवल का आतंकी था। उन्होंने बताया कि यह पाकिस्तानी आतंकी था और अब तक 6 आतंकी वारदातों में सक्रिय था, जिनमें आम नागरिक और सुरक्षा बल भी शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस तथा भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बालों ने इस मामले में बेहद बहादुरी का परिचय दिया है। उन्होंने बतया कि आज भी SOG द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
