दिल्ली विस्फोट के बाद घाटी में High Alert! सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया तेज

Wednesday, Nov 12, 2025-04:33 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफ़ताब): नई दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण कार बम विस्फोट के बाद, जिसमें दस से अधिक लोगों की मौत हुई थी, कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हाई-टेक निगरानी उपकरण सक्रिय कर दिए गए हैं।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रमुख शहरों, राजमार्गों और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान तेज़ कर दिए हैं। वाहनों की सघन जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

PunjabKesari

अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर और अन्य जिला मुख्यालयों में प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं, जहाँ वाहनों की आकस्मिक तलाशी और निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी राष्ट्रविरोधी या विध्वंसकारी तत्व की आवाजाही रोकी जा सके।

सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर के हब्बाकदल क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के तहत कई आवासीय मकानों की तलाशी ली। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। कश्मीर में प्रवेश के मुख्य द्वार नवयुग सुरंग पर, कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उच्च-तकनीक वाले उपकरणों की मदद से वाहनों की गहन जांच शुरू की है।

सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इन अभियानों का मकसद संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गतिविधियों पर नज़र रखना तथा किसी भी प्रतिबंधित या गैरकानूनी सामग्री के परिवहन को रोकना है। उन्होंने कहा कि ये उपाय जन सुरक्षा को सुदृढ़ करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं।

उत्तरी सेना कमांडर ने की अग्रिम मोर्चों की समीक्षा

इस बीच, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को उत्तर कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया। उन्होंने घुसपैठ-रोधी ग्रिड की समीक्षा की और नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात टुकड़ियों की ऑपरेशनल तैयारियों का आकलन किया।

‘एक्स (X)’ पर पोस्ट करते हुए, उत्तरी कमांडर ने बताया कि उन्हें अत्याधुनिक निगरानी प्रणालियों और सीमा सुरक्षा को मज़बूत करने वाली नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सैनिकों की असाधारण व्यावसायिकता, परिचालन उत्कृष्टता और उभरते खतरों का सामना करने की तत्परता की सराहना की। साथ ही उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय सेना के अटूट संकल्प को दोहराया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए