Kashmir: वन्य विभाग के शिकंजे में फंसा खूंखार शिकारी, अभी नहीं टला खतरा, खोज जारी

Wednesday, May 29, 2024-01:31 PM (IST)

अनंतनाग ( मीर आफताब ) : वन्य विभाग इचबल ने खंडरू गांव से एक तेंदुए को पकड़ा, यह तेंदुआ कुछ दिनों से खंडरू के नौगाम में घूम रहा था। इलाके में तेंदुए की मौजूदगी के कारण लोग डर के साय में जी रहे थे, लेकिन अब तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत महसूस की है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Baramulla : पाकिस्तान में छिपे बैठे 2 आतंकी हैंडलरों पर पुलिस की कार्रवाई, चिपकाया Notice

  स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली जानवरों के डर से इस इलाके के बच्चे कई दिनों तक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।  गौरतलब है कि कश्मीर घाटी के कई इलाकों से लगातार तेंदुओं की खबरें मिल रही हैं, जिसके चलते लोगों को राहत पहुंचाने के लिए समय रहते जंगली जानवर को पकड़ने के लिए वन्यजीव विभाग के लोग हर इलाके में जुट गए हैं।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News