JKBOSE के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों का रहा दबदबा
Friday, Jun 07, 2024-09:49 AM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जे.के. स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के हार्ड और सॉफ्ट जोन के एक समान कैलेंडर लागू होने के चलते जम्मू और कश्मीर संभाग के एकसाथ नतीजे घोषित किए।
यह भी पढ़ें : GMC के छात्रों के लिए जरूरी खबर, 3 दिनों के लिए बंद रहेंगी ये कक्षाएं
हायर सैकेंडरी भाग-2 वार्षिक 2024 (जम्मू संभाग हार्ड जोन और कश्मीर संभाग सॉफ्ट जोन) के घोषित नतीजे में परीक्षा का कुल परिणाम 74 प्रतिशत रहा जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 77 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 72 प्रतिशत रहा। इनमें 46550 लड़के और 46786 लड़िकयां परीक्षार्थीं शामिल हैं। जम्मू संभाग समर जोन की आयोजित परीक्षा में कुल 93,340 उम्मीदवारों ने पेपर दिए जिनमें से 69,385 उम्मीदवार पास हुए जिनमें से 25,435 उम्मीदवारों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किए, 33,437 उम्मीदवार फर्स्ट डिवीजन, 195 थर्ड डिवीजन में पास हुए। वहीं 1034 उम्मीदवार परीक्षा में फेल हो गए जिनमें 22921 रि-अपीयर रहे। लगभग 54 परीक्षार्थी किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए जबकि 82 उम्मीदवारों के मामले विवादास्पद रहे। 8 उम्मीदवारों को डिस्क्वालिफाई किया गया।