झिड़ी मेला:  सड़क के बीचों-बीच खड़े खंभे दे रहे ‘मौत का न्योता’, प्रशासन कब लेगा सुध ?

Monday, Nov 03, 2025-06:58 PM (IST)

जम्मू ( रोशनी )  :  कल से जम्मू में प्रसिद्ध झिड़ी मेला शुरू हो रहा है , जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कई प्रबंध किए गए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू के मढ़ ब्लॉक इलाके में बाबा तालाब जाने वाली सड़क पर कुछ बिजली के खंभे सड़क के ठीक बीचों-बीच खड़े हैं जो आए दिन वाहन चालकों को 'हादसों का न्योता' दे रहे हैं। यह समस्या करीब डेढ़ वर्ष पुरानी है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खंभों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कल से शुरू हो रहे झिड़ी मेला के दौरान यह रास्ता और खतरनाक हो सकता है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क पर कुछ खंभे अपनी मूल जगह पर हैं, तो कुछ सड़क बनने के बाद से काफी आगे हैं। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक बुरी तरह परेशान हैं। जो लोग इन खंभों की लोकेशन से वाकिफ हैं, वे सावधानी से गाड़ी चलाते हैं, लेकिन अनजान ड्राइवरों के लिए यह मौत का जाल साबित हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।  खास बात यह है कि इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स तक नहीं हैं, जिससे रात के समय खतरा और बढ़ जाता है। कल से शुरू होने वाले झिड़ी मेला में जम्मू संभाग के अन्य इलाकों से हजारों श्रद्धालु इसी रास्ते से बाबा तालाब पहुंचेंगे। अनजान लोग इन खंभों से टकराकर हादसों का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन, बिजली विभाग और पीडब्ल्यूडी से तत्काल मांग की है कि इन खंभों को सड़क किनारे शिफ्ट किया जाए।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News