झिड़ी मेला: खराब Parking प्रबंधन से हो रहे हादसे, प्रशासन पर उठे सवाल
Wednesday, Nov 05, 2025-06:57 PM (IST)
जम्मू ( रोशनी ) : जम्मू में झिड़ी मेले की शुरुआत बीते दिन से हो गई है। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर और मेला शुरू होने के बाद लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साह देखा गया, जिसके चलते भारी संख्या में लोग मेला स्थल पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देखते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करने हेतु वाहन चालकों को अलग-अलग पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने के लिए कहा गया।
एक पार्किंग मिश्री वाला से नीचे हरि सिंह कराट से आगे बनाई गई, वहीं दूसरी पार्किंग जोन झिड़ी मेला स्थल से पहले जो पुल आता है उससे भी पहले बनाई गई है। यह पार्किंग मुख्य सड़क से काफी दूर बनाई गई है। इसकी ओर जाने वाला रास्ता कच्चा है। बीते दिन हुई बारिश के बाद इस पर कीचड़ हो गया है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग के वापस आते हुए एक दो पहिया वाहन चालक अपने वाहन सहित खेत में गिर गया। इससे उसे कुछ हल्की चोटें भी आईं। वही कई वाहन चालक पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासन को कोसते नजर आए।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
