रात को सफर दौरान गाड़ी में न सोएं, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा

Friday, Apr 04, 2025-12:10 PM (IST)

जम्मू: ट्रांसपोर्ट नगर नरवाल में अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने एक चालक को हथियारों के बल पर लूट लिया। इस दौरान चालक पर जानलेवा हमला भी किया गया, जिसमें चालक घायल हो गया। वारदात पुलिस पोस्ट से कुछ ही दूरी पर हुई है। चालक का आरोप था कि शिकायत मिलने के बावजूद भी पुलिस से न तो उसे कोई सहयोग मिला और न ही मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में हथियारबंद व्यक्ति ने युवक का किया पीछा, जांच में जुटी पुलिस

टैंपो वाहन चालक परदीप कुमार निवासी उधमपुर ने बताया कि उसका वाहन खराब हो गया था, जिसकी मुरम्मत करवाने के लिए वह नरवाल में आया था। रात हो जाने के कारण उसने अपनी गाड़ी वहीं लगा दी और सो गया। देर रात करीब अढ़ाई बजे अज्ञात युवक ने वाहन का दरवाजा खटखटाया और पानी मांगा। जैसे ही वह उसे पानी देने के लिए लिए बाहर आया, वैसे ही आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसका मुंह बंद कर 18000 रुपए लूट लिए। चालक का आरोप था कि घटनास्थल के पास ही पुलिस पोस्ट थी। जब वह शिकायत दर्ज करवाने गया तो पुलिस ने चौकी का गेट नहीं खोला। इसके बाद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही शिकायत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः Social Media Users को जारी हुई Warning, किया यह काम तो Block हो जाएगा Account

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News