Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के जयकारों से गूंजा जम्मू, रजिस्ट्रेशन जोरों पर
Tuesday, Jul 01, 2025-03:25 PM (IST)

जम्मू (तनवीर): श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू में श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन तेज़ी से हो रहा है। महाजन हॉल वैष्णवी धाम में बड़ी संख्या में यात्री पंजीकरण करवा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रद्धालु जम्मू बेस कैंप की ओर रवाना हो रहे हैं।
पंजाब केसरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई श्रद्धालुओं से बातचीत की। सभी ने बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर अपनी आस्था और उत्साह जताया। यात्रियों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बेहतर हैं और वे बाबा बर्फानी की कृपा से यात्रा को सफल और सुरक्षित मानते हैं। सभी ने एक सुर में यही प्रार्थना की कि यह यात्रा सभी के लिए मंगलमय हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here