लोगों ने जाम किया यह National Highway, रेलवे ट्रैक पर भी लगाया है धरना, देखें मौके की तस्वीरें
Monday, Jun 10, 2024-11:38 AM (IST)
कठुआ(लोकेश): कठुआ जिला के मेला गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बीती रात एक व्यक्ति अमरजीत की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर कर हत्या कर दी। इस घटना के रोष के चलते लोगों ने पहले जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया और बाद में कोई सुनवाई न होने पर रेलवे ट्रैक बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें : गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी मेटाडोर, मौके पर मच गई चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार हत्या के बाद सुबह लोगों ने मेला मोड में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर प्रदर्शन किया। लोग इस दौरान इंसाफ की मांग कर रहे हैं। लगभग 3 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी कोई बड़ा अधिकारी प्रदर्शनकारियों के बीच नहीं पहुंचा।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर रेलवे ट्रैक को बंद कर प्रदर्शन कर दिया। रेलवे ट्रैक बंद होने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन लोगों की एक ही मांग है कि अमरजीत को इंसाफ मिलना चाहिए। लोग सी.बी.आई. जांच की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Reasi Bus Attack : घायल यात्रियों ने बताई सारी कहानी, पढ़ें मौके पर कैसे मची थी चीख-पुकार
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मौके पर डी.सी. और एस.एस.पी. कठुआ लोगों के बीच आकर आश्वासन दें। उसके बाद रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को खोला जाएगा। जानकारी के मुताबिक गत रात करीब 9 बजे गांव मेला में एक व्यक्ति अमरजीत पुत्र संसार चंद निवासी गांव मेला की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
उसका शव गांव मेला में घर से 50 मीटर की दूरी पर खड्ड में पड़ा मिला था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कठुआ में भेज दिया है।