Jammu News: बाइक सवार युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Monday, Apr 07, 2025-06:52 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी )  :  राजौरी जिले के फतेहपुर क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब नंबर की बाइक पीबी08सीजे 8097 राजौरी-थन्नामंडी मार्ग पर फतेहपुर के पास एक कार जेके11ई 9686 से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को जीएमसी राजौरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

मृतकों की पहचान अजहर हुसैन शाह पुत्र मजहर शाह और तौयब पुत्र अब्दुल कय्यूम, निवासी सैम स्मिथ, फतेहपुर राजौरी के रूप में हुई है। हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ेंः  कन्याकुमारी से कश्मीर Rail Network पर बड़ा Update... मंजिल अब दूर नहीं
 
 दोनों शवों को जीएमसी राजौरी के शवगृह में पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए रखा गया है।वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News